Current Affairs 2023 Questions And Answers in English / करेंट अफेयर्स 2023 क्वेश्चन और आंसर इन इंग्लिश

दोस्तों Lucent Kitab में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Lucent Kitab पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर में मिल जायेगा।

07 June Current Affairs 2023 Questions And Answers in English / करेंट अफेयर्स 2023 क्वेश्चन और आंसर इन इंग्लिश

दोस्तो आपको Current Affairs 2023 Questions And Answers in English आपके लिए हिंदी और इंग्लिश में लाया हु।

Current Affairs 2023 In Hindi And English मैं उम्मीद करता हूं की आपको लोगों को सभी परीक्षा में सफलता मिलेगी

आपके लिए Daily GK Current Affairs Questions लाता रहूंगा धन्यवाद!

प्रश्न 1. द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ यैलो स्टार अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?/ Who has been awarded the Grand Order of the Chain of Yellow Star Award ?

Answer—द्रोपदी मुर्मू / Draupadi Murmu

  • पीएम मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से नवाजा गया है
  • पापुआ न्यू गिनी ने पीएम मोदी को कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू से सम्मानित किया
  • रिपब्लिक ऑफ़ पलाऊ ने पीएम मोदी को एबाक्ल अवॉर्ड (Eball Award) से सम्मानित किया
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड सूरीनाम के प्रेसिडेंट चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने सोमवार को उन्हें ‘द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ यैलो स्टार’ अवॉर्ड दिया है
  • राष्ट्रपति मुर्मू ये अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं

प्रश्न 2.सरकार ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए 3 सदस्यीय पैनल का गठन क्या है इसके अध्यक्ष कौन हैं ?/The government has formed a 3-member panel to investigate the Manipur violence. Who is its chairman ?

Answer—अजय लांबा / Ajay Lamba

  • सरकार ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए 3 सदस्यीय पैनल का गठन किया है
  • गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है हिमांशु शेखर दास और आलोक प्रभाकर इस समिति के अन्य सदस्य होंगे
  • यह मणिपुर में हाल ही में मैतेई के लिए आरक्षण की मांग को लेकर भड़की हिंसा की जांच करेगी
  • यह पैनल पहली बैठक की तारीख से छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी

प्रश्न 3.रैंगलर की ब्रांड एंबेसडर कौन बनी है ?/Who has become the brand ambassador of Wrangler ?

Answer— स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana

  • रिटेल कंपनी ऐस टर्टल ओमनी प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अप ने रैंगलर ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
  • स्मृति मंधाना गल्फ ऑयल इंडिया, गुवी, हर्बलाइफ न्यूटरिशन, हुंडई मोटर्स इंडिया, ICICI बैंक, प्यूमा की भी ब्रांड एंबेसडर है

प्रश्न 4.सहारा इंडिया कंपनी का किसके द्वारा अधिग्रहण किया गया है? / Sahara India Company has been acquired by whom ?

Answer—स्टेट बैंक ऑफ इंडिया / State Bank of India

  • भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SILIC) के जीवन बीमा कारोबार को तत्काल प्रभाव से अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है
  • इसका उद्देश्य बीमा की पालसी धारकों के हितों कि रक्षा करना, बीमा उद्योग का क्रमबद्ध विनियमन, संवर्धन तथा संबधित व आकस्मिक मामलों पर कार्य करना है
  • इसका मुख्यालय हैदराबाद में है

प्रश्न 5.रूसी भाषा दिवस कब मनाया जाता है ? / When is Russian Language Day celebrated ?

Answer—6 जून /June 6

  • विश्व दुग्ध दिवस – 1 जून
  • विश्व साइकिल दिवस 3 जून
  • विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून
  • हर साल 6 जून को रूसी भाषा दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2010 में यूनेस्को के द्वारा की गई थी

प्रश्न 6.साइक्लोन बिपरजॉय का नामकरण किस देश ने किया है ? / Which country has named Cyclone Biperjoy ?

Answer—बांग्लादेश / Bangladesh

  • साइक्लोन बिपरजॉय वर्तमान में दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बन रहा है
  • भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ने की संभावना है
  • साइक्लोन बिपरजॉय इस मौसम में अरब सागर में बनने वाला पहला चक्रवात है
  • गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों में सबसे भारी बारिश होने की उम्मीद है
  • बिपरजॉय नाम बांग्लादेश द्वारा साइक्लोन को दिया गया था जिसका अर्थ बंगाली में “खुशी” है
  • हाल ही में मोचा चक्रवात बंगाल की खाड़ी में आया था जिसने म्यांमार में भयंकर तबाही मचाई थी (इसका नाम यमन ने दिया था)

प्रश्न 7.अंतर्राष्ट्रीय समुद्री पर्यटन पोत एम. वी. एम्प्रेस चेन्नई से किस देश के लिए रवाना हुआ है? / International Marine Tourism Vessel M.V. Empress has left Chennai for which country ?

Answer—श्रीलंका / Sri Lanka

  • केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई में भारत के पहले सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय समुद्री पर्यटन पोत एम.वी.एम्प्रेस को चेन्नई से श्रीलंका के लिए रवाना किया है
  • इसके साथ ही चेन्नई से अंतरराष्ट्रीय क्रूज पर्यटन टर्मिनल की शुरुआत हो गई है
  • इस टर्मिनल को लगभग 17 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है

ये भी पढ़े Current Affairs 2023

प्रश्न 8.लैवेंडर महोत्सव का उद्घाटन कहां किया गया है ?/Where has the Lavender Festival been inaugurated ?

Answer—जम्मू कश्मीर / Jammu and Kashmir

  • जम्मू-कश्मीर की भद्रवाह घाटी में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा लैवेंडर महोत्सव का उद्घाटन किया गया है
  • 4 और 5 जून 2023 को महोत्सव का आयोजन किया है
  • भद्रवाह क्षेत्र की भूमि और जलवायु परिस्थितियाँ लैवेंडर की खेती के लिए आदर्श हैं
  • बैंगनी या लैवेंडर क्रांति 2016 में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) अरोमा मिशन के तहत शुरू की गई थी

प्रश्न 9.किस राज्य सरकार ने एल्डर लाइन सेवा शुरू की है ? /Which state government has launched the Elder Line service ?

Answer—उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा हाल ही में ‘एल्डर लाइन’ 14567 सेवा शुरू की गई
  • हेल्पलाइन का उद्देश्य निराश्रित वृद्ध व्यक्तियों को बचाना और उन्हें वृद्धाश्रम में आश्रय प्रदान करना है

प्रश्न 10.लॉयड ऑस्टिन किस देश के रक्षा मंत्री हैं जो भारत की यात्रा पर आए थे ? /Lloyd Austin is the Defence Minister of which country who visited India ?

Answer—अमेरिका / America

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 जून को नई दिल्ली में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ चर्चा की है यह बैठक रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित थी
  • अमेरिका से संबंधित करंट अफेयर्स
  • टाइगर शार्क 40′ संयुक्त बांग्लादेश अमेरिका नौसेना ड्रिल अभ्यास बांग्लादेश के चट्टोग्राम में आयोजित किया गया
  • वैश्विक महिला मुद्दों के लिए गीता राव गुप्ता को अमेरिका का एम्बेसडर नियुक्त किया गया

इसे भी पढ़ें Current Affairs 2022


Sharing Is Caring:

Leave a Comment