26 May Current Affairs 2023 Questions And Answers
दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको मेरे द्वारा दिए गए Current Affairs Questions and answers आपको आपके हर आपने वाली प्रतियोगिता आपको मदद मिले। धन्यवाद।
आज आपके लिए लाया हु Current Affairs 2023 Questions And Answers भारत के हर एक परीक्षा से संबंधित है।
आपके के लिए लाया हु आज का 26 May Current Affairs 2023 Questions And Answers
आपके के लिए लाया हु आज का 26 May Current Affairs 2023 Questions And Answers
प्रश्न 1.हाल ही में किसने ग्रामीण भारत के लिए बहुभाषी AI चैटबॉट जुगलबंदी लांच किया है ?
उत्तर—माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्न 2.हाल ही में किसने अपनी कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल टेकुन का परीक्षण किया है ?
उत्तर—तुर्की
प्रश्न 3.हाल ही में कौनसा राज्य पूरी तरह से ‘ई गवर्नेस’ घोषित किया गया है ?
उत्तर—केरल
प्रश्न 4.हाल ही में किस राज्य के सरकारी स्कूल के छात्रों के पास माकीकृत यूनीफ़ॉर्म होगी ?
उत्तर—महाराष्ट्र
प्रश्न 5.हाल ही में ख़बरों में रहा नवेगाँव नागजीरा टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर—महाराष्ट्र
प्रश्न 6.हाल ही में Top 50 most innovative firms में किस भारतीय फर्म को शामिल किया गया है ?
उत्तर—टाटा
प्रश्न 7.हाल ही में IDBI बैंक बोर्ड ने किसे उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है ?
उत्तर—जयकुमार पिल्लई
प्रश्न 8.हाल ही में कहाँ नार्थ इंडिया गारमेंट फेयर आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर—नॉएडा
प्रश्न 9.हाल ही में कुरुमुट्ट टी कन्नन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—समाजसेवी
प्रश्न 10.हाल ही में किसने ‘टाइम शेल्टर’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है ?
उत्तर—जॉर्जी गोस्पोडिनोव
प्रश्न 11.हाल ही में भारत के लांग जंपर मुरली श्रीशंकर ने अंतर्राष्ट्रीय जम्पिंग मीटिंग में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर—स्वर्ण पदक
प्रश्न 12.कौनसा देश HIV की रोकथाम में इस्तेमाल की जाने वाली लॉन्ग एक्टिंग कैबोटेग्रेविर दावा के जेनेटिक संस्करण का निर्माण करेगा है ?
उत्तर—दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न 13.हाल ही में शराब पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने वाला दुनियां का पहला देश कौनसा बना है ?
उत्तर—आयरलैंड
प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य सरकार ने HEIS में छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ावा देने के लिए इंफोसिस & नैसकॉम के साथ समझौता किया है ?
उत्तर—ओडिशा
प्रश्न 15.हाल ही में गोवा और किस राज्य ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर—उत्तराखंड